Faced with acute water shortage and an unstable supply of drinking water, residents of Bhilwara District's Parasrampura village are keeping their water containers locked to prevent theft of drinking water. Residents claim that supply of water through water tankers which comes only once every 10 days.
लगातार बढ़ती भीषण गर्मी के बीच देश के सबसे गर्म प्रदेश राजस्थान से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है । राजस्थान के भिलवाड़ा इलाके में ताले में बंद कर पानी को रखा जा रहा है और इसकी वजह है यहां पानी की चोरी । बता दें कि इस इलाके में पानी सोने - चांदी से भी ज्यादा कीमती हो गया है ।
#Rajasthan #Watercontainerlock #Watertheft